Wednesday, August 8, 2007

भारत जिसके साथ चाहे रिश्ते रखे: अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि भारत को अन्य देशों की तरह इस बात की पूरी आजादी है कि वह दुनिया के किसी भी देश के साथ जैसे चाहे वैसे रिश्ते रखे।
अमेरिकी विदेश विभाग में उप प्रवक्ता टाम केसी ने मंगलवार को ब्रीफिंग के दौरान भारत के राजदूत रोनिन सेन के उस कथित बयान पर टिप्पणी करते हुए यह स्पष्टीकरण दिया, जिसमें सेन ने कहा था कि भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु सहयोग समझौते को ईरान या किसी अन्य मुद्दे के साथ जोड़कर देखने के परिणाम प्रतिक्रियावादी होंगे।
केसी ने कहा कि अमेरिका की स्थिति एकदम साफ है कि हम दूसरों से इस तरह के वादे नहीं करवाने जा रहे हैं। सेन को उद्धृत करते हुए कहा गया था कि भारत जैसे विशाल और जीवंत लोकतंत्र से अपने निर्णय लेने और काम करने की आजादी छोड़ देने की उम्मीद करना एकदम बेमानी है। बहुत जल्द ही इसकी हकीकत का अंदाजा हो जाएगा।
केसी ने कहा कि ईरान के मामले में हमारे कुछ विशेष मुद्दे हैं, लेकिन हम उम्मीद करेंगे कि भारत पूर्व की तरह ही ईरान को परमाणु शस्त्र कार्यक्रम रोकने और क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सहयोग देता रहेगा।

No comments: