Friday, August 10, 2007

बाढ़ पीड़ितों की मदद करेगा संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र दक्षिण एशिया में बाढ़ पीड़ितों की सहायता करेगा। संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने कहा है कि दक्षिण एशिया में भीषण बाढ़ के कारण प्रभावित हुए लाखों लोगों के लिए दीर्घकालिक राहत कार्यक्रम चलाने की जरूरत पड़ेगी।
इस वर्ष मानसून में पिछले कुछ हफ्तों में भारी वर्षा के कारण भारत, नेपाल व बांग्लादेश के दो करोड़ से ज्यादा तथा पाकिस्तान में 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
डब्ल्यूएफपी के कार्यकारी निदेशक जोसेट शीरान ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन इलाकों में बाढ़ उतरने के बाद भी लोगों के फसलों, मवेशियों और कहीं-कहीं परिजनों की भी हानि के मद्देनजर लंबे समय तक राहत देने की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएफपी ने नेपाल, पाकिस्तान और भारत की सरकारों के अनुरोध मिलने पर इन देशों में आपातकालीन खाद्य सहायता उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी कर ली है।

No comments: