Monday, August 6, 2007

चिंकारा मामला: सलमान कोर्ट में पेश

जोधपुर। चिंकारा शिकार मामले में सजा के विरुद्ध की गई अपील पर सुनवाई के लिए बालीवुड कलाकार सलमान खान जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश हुए।
सिने अभिनेता कई बार अदालत में उपस्थित होने में असफल रहे हैं। अदालत ने इस पर संज्ञान लेते हुए सलमान को आदेश दिया था कि वह आज अदालत में उपस्थित हों।
चिंकारा शिकार के एक अन्य मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत वह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उपस्थित होंगे। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ब्रिजेंद्र कुमार जैन ने पिछले साल दस अप्रैल को इस मामले में दोषी ठहराते हुए सलमान को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। अदालत ने इसके अलावा उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। इस फैसले के खिलाफ अभिनेता ने अपील की थी। चिंकारा जंगली जानवर सुरक्षा अधिनियम के तहत संरक्षित प्राणी है।

No comments: